आवाज़ ए हिमाचल
06 मई। प्रदेश में मंत्रियों के बाद अब सभी विधायक मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में एक माह का वेतन देंगे। शिमला में बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में यह फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 53 मीट्रिक टन है।
प्रदेश सरकार ने केंद्र से राज्य कोटा 30 मीट्रिक टन तक बढ़ाने का आग्रह किया है। राज्य में नौ जगह पर ऑक्सीजन सिलेंडरों को भरने की क्षमता है। राज्य सरकार ने केंद्र को प्रदेश के लिए 5000 डी-टाइप और 3000 बी-टाइप सिलेंडर उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया है।