आवाज ए हिमाचल
5 मई: लोक निर्माण विभाग के शाहपुर उपमंडल कार्यालय में चार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए हैं । सुरक्षा की दृष्टि से कार्यालय को सोमवार तक बंद कर दिया गया है । गौरतलब है कि निरन्तर बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए व इसके वचाव के दृष्टिगत विभाग ने एहतियाती कदम उठाते हुए मंगलवार से ही इस उपमंडल कार्यालय में सार्वजनिक व्यवहार (पब्लिक डीलिंग) बंद कर दी थी।
बाहर के किसी भी व्यक्ति को कार्यालय प्रवेश की अनुमति नहीं थी । अधिशाषी अभियंता के आदेशों के अनुसार शाहपुर स्तिथ लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में भी बाहरी व्यक्तियों के आने पर पाबंदी लगाई गई है । इस आशय की सूचना भी लिखित रूप से विश्राम गृह व कार्यालय की दीवारों पर लगाई गई है परन्तु आज यहां कार्यरत कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट होने के बाद चार कर्मचारियों के पॉजिटिव आ जाने से कार्यालय को सोमवार तक बंद कर दिया है । सहायक अभियंता बीके दियोलिया ने बताया कि कार्यालय को अब पूरी तरह से सेनिटाइज करने के बाद ही खोला जाएगा । उन्होंने कार्यालय में तैनात अन्य कर्मियों को भी एहतियात के तौर पर स्वयं को घर में आइसोलेट करने की सलाह दी है ।