आवाज ए हिमाचल
05 मई। जहां लोग कोरोना से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर महंगाई प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। 110 रुपये बिकने वाला सरसों का तेल अब 160 से 175 रुपये लीटर मिल रहा है। 90 रुपये बिकने वाले रिफाइंड तेल का दाम भी 170 रुपये लीटर पहुंच गया है। विदेशों से आयात होने वाला रिफाइंड पाम तेल प्रतिबंधित श्रेणी में होने और सन फ्लावर की फसल बर्बाद होने से तेल का दाम बढ़ गया है। कोरोना काल में लोगों को महंगाई से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। खाद्य तेल व दालों की मांग बढ़ने से इनके दाम में काफी उछाल आया है। दालें प्रति किलो 10 से 25 रुपये महंगी हो गई हैं।