आवाज़ ए हिमाचल
04 मई।हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को 48 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। कांगड़ा जिले में 15, सोलन आठ, शिमला सात, सिरमौर तीन, हमीरपुर तीन, चंबा तीन, मंडी पांच, कुल्लू दो, ऊना और बिलासपुर में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। इससे पहले बीते कल प्रदेश में 55 संक्रमितों की मौत हो गई थी। उधर, प्रदेश में 3052 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से कांगड़ा जिले में रिकॉर्ड 877, सोलन 669, मंडी 413, ऊना 233, बिलासपुर 227, हमीरपुर 147, शिमला 132, चंबा 120, सिरमौर 95, कुल्लू 79, किन्नौर 33, और लाहौल-स्पीति में 26 नए मामले आए हैं। हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज का चिकित्सक, डाक और पुलिस विभाग के कर्मचारी भी पॉजिटिव आए हैं। कई जिलों के आंकड़े अभी आने बाकि है। सोलन जिले में कोरोना मामलों और मौतों का रिकॉर्ड टूटा है। वहीं, नालागढ़ उपमंडल में कोरोना पॉजिटिव एक कांग्रेसी नेता की कोविड से मौत हो गई है। उनकी माता का भी दस दिन पहले कोरोना से देहांत हो चुका है।
इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 110945 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 85671 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले अब 23572 हो गए हैं और 1647 संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 1739, चंबा 1017, हमीरपुर 1709, कांगड़ा 5775, किन्नौर 258, कुल्लू 671, लाहौल-स्पीति 301, मंडी 2820, शिमला 2413, सिरमौर 2331, सोलन 3100 और ऊना जिले में 1438 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 1992 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 15954 लोगों के सैंपल लिए गए।