आवाज ए हिमाचल
04 मई। जिला कांगड़ा में कोरोना की स्थिति की समीक्षा व प्रबंधों को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को एक दिवसीय कांगड़ा दौरे पर रहेंगे। उनका यहां आने का प्लान सुबह करीब पौने 10 बजे का है। वह सुबह चंबा से हेलिकॉप्टर के माध्यम से कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर पहुंचेंगे, लेकिन सुबह से ही मौसम खराब होने के चलते देरी हो सकती है। अधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक सीएम जयराम ठाकुर कृषि विवि पालमपुर से परौर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में बनने वाले कोविड सेंटर को लेकर व्यवस्था जांचेंगे। यहां पर करीब 250 बिस्तर लगाने की व्यवस्था तय की गई है।
मुख्यमंत्री चंबा से पालमपुर में आएंगे और उसके बाद वह सड़क मार्ग से परौर पहुंचेंगे, जहां वह व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह पालमपुर में कोविड-19 व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से बैठक कर समीक्षा करेंगे। परौर राधा स्वामी भवन में मेक शिफ्ट अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद वह कृषि विवि से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे। बैठक में कांगड़ा समेत कोराेना की दृष्टि से संवेदनशील जिलों में लॉकडाउन को लेकर भी चर्चा हो सकती है।