आवाज ए हिमाचल
04 मई। पुलिस थाना बैजनाथ के तहत आने वाले एक गांव में अफीम (पोस्त) की खेती करने का मामला सामने आया है। इसमें पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी बैजनाथ ओपी ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के बाद तिलक राज निवासी गांव व डाकघर उस्तेहड़ तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा को बिना परमिट के अपनी जमीन पर अफीम के 1863 पौधों की खेती करते हुए पाया, उसने यह पौधे लगा रखे हैं।
इस पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एएसआई मंगतराम मामले की जांच कर रहे हैं। उधर डीएसपी बैजनाथ बीडी भाटिया ने बताया पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।