आवाज़ ए हिमाचल
04 मई। शिक्षा मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि लाहौल-स्पीति में पंचायत चुनाव समय पर होंगे। लॉकडाउन कोई उपाय नहीं है। हालात को देखकर ही फैसले लिए जाएंगे। लाहौल घाटी में प्रवेश करने से पहले सभी मजदूरों की कुल्लू में जांच की जा रही है। मटर, आलू और सेब सीजन के लिए जिला प्रशासन अलग से एसओपी भी तैयार करेगा। सोमवार को राज्य सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
लाहौल-स्पीति में सिर्फ लोकल के पांच केस हैं, बाकी बाहर से आए मजदूर हैं। ऐसे में लाहौल में कोरोना संक्रमण के मामले कम करने के प्रयास जारी हैं। बीआरओ और ठेकेदारों को निर्देश दिए हैं कि मजदूरों को 14 दिन तक गांवों में नहीं जाने दिया जाए। उनके रहने की व्यवस्था गांवों से बाहर की जाए। घाटी में मजदूरों के केस अधिक हैं। कुल्लू में मजदूरों के टेस्ट हो रहे हैं। संक्रमितों को वहीं क्वारंटीन किया जा रहा है। हिमाचल में ऑक्सीजन की कमी नहीं है। अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जा रही है।