आवाज़ ए हिमाचल
03 मई।हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक दिन में रिकॉर्ड 47 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। कांगड़ा जिले में 16, हमीरपुर छह, शिमला पांच, सोलन छह, ऊना चार, मंडी तीन और सिरमौर में चार संक्रमितों की मौत हुई है। इसके अलावा चंबा, किन्नौर और बिलासपुर में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा। उधर, प्रदेश में 2738 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से कांगड़ा जिले में रिकॉर्ड 717, मंडी 410, बिलासपुर 400, हमीरपुर 341, शिमला 242, चंबा 201, ऊना 142, सोलन 113, कुल्लू 101, सिरमौर 52 और लाहौल-स्पीति में19 नए पॉजिटिव केस आए हैं। जबकि कुछ जिलों की कोरोना रिपोर्ट अभी आनी है। वहीं, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी।
इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 107121 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 80679 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले अब 21788 हो गए हैं और 1599 संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 1662, चंबा 874, हमीरपुर 1593, कांगड़ा 5384, किन्नौर 208, कुल्लू 659, लाहौल-स्पीति 280, मंडी 2257, शिमला 2273, सिरमौर 2336, सोलन 2967 और ऊना जिले में 1295 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 1526 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 8511 लोगों के सैंपल लिए गए।