आवाज़ ए हिमाचल
03 मई। कोरोना महामारी के दौरान मनमानी करने वाले दवा विक्रेताओं, एंबुलेंस चालकों व अन्यों लोगों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है। लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर ओवरचार्ज करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शनिवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त ने आदेश दिए थे। ऐसे ही एक मामले में मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने एक एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार किया है। यह मुखर्जी नगर के एक अस्पताल से निगम बोध घाट (छह किलोमीटर) तक शव पहुंचाने के 14 हजार रुपये मांग रहा था।
आरोपी की पहचान कांधी लाल (45) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की एंबुलेंस भी जब्त कर ली है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उत्तर-पश्चिम जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शनिवार को एक शख्स ने पुलिस को सूचना दी थी कि न्यू लाइफ अस्पताल से निगम बोध घाट तक के आरोपी एंबुलेंस चालक 14 हजार रुपये वसूल रहा है। सूचना मिलते ही फौरन थाना प्रभारी करण सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया।