आवाज़ ए हिमाचल
02 मई। कोरोना महामारी के बढ़ते कहर और गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता मिले, इसलिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को स्वास्थ्य विभाग की कमान अपने हाथों में ले लेनी चाहिए। यह बात पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए प्रदेश सरकार को केंद्र के दबाव में न आकर जनहित में सीमित लॉकडाउन का विकल्प खुला रखना चाहिए। जीवन और जीविका दोनों ही महत्वपूर्ण हैं।
यदि लॉकडाउन लगता है तो सरकार लोगों को कम से कम 48 घंटे का समय तैयारी के लिए दे। कोरोना महामारी में अस्पतालों की अव्यवस्था किसी से छुपी नहीं हैं, प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के स्वीकृत 15306 हजार पदों में से 5984 क्रियाशील पद खाली चल रहे हैं, इनमें बीएमओ, मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, हेल्थ वर्कर, फार्मासिस्ट और लैब सहायक के पद शामिल है।