आवाज़ ए हिमाचल
02 मई।कोरोना महामारी से शाहपुर शहर को बचाने के लिए नगर पंचायत मैदान में आ गई है।नगर पंचायत ने शाहपुर शहर को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है।नगर पंचायत ने शाहपुर के कई वार्डों में इस मुहिम को शुरू कर दिया है।रविवार को शाहपुर बाजार,वार्ड 6 गोरडा व वार्ड पांच चंदरून में इस मुहिम को शुरू किया।इस दौरान नगर पंचायत की अध्यक्ष उष्मा चौहान ने खुद वार्ड पार्षदों की मौजूदगी में वार्ड व बाजार को सैनिटाइज करवाया।
नगर पंचायत शाहपुर,शहर को सैनिटाइज करने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर रही है।नप ने फिलहाल पहले चरण में 130 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट की खरीद की है, जिसके तहत 1170 सैनिटाइजर का छिड़काव होगा।नगर पंचायत की अध्यक्ष उष्मा चौहान ने बताया कि वर्तमान में रोजाना कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।शाहपुर में भी रोजाना कई मामले आ रहे है तथा दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि शाहपुर बाजार में रोजाना हज़ारों की तादाद में लोग आते है,ऐसे में नगर पंचायत ने शाहपुर के प्रत्येक वार्ड को सैनिटाइज करने का निर्णय लिया है।उन्होंने कहा कि शहर को एक बार न करके समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएगा।इस दौरान उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन पर अमल करने व खुद का बचाव करने की अपील भी की।उन्होंने बाहरी राज्य से आए लोगों से भी सरकारी आदेशों के मुताबिक घर पर आइसोलेट रहने का आह्वान किया।इस दौरान वार्ड 6 गोरडा की पार्षद किरण शर्मा व वार्ड पांच चंदरून की पार्षद निशा शर्मा ने अपने-अपने वार्डों को सैनिटाइज करवाया तथा लोगों को कोरोना गाइडलाइन को लेकर जागरूक किया।उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि बाहर से आने वाले लोग तुरंत अपनी जानकारी सबंधित पार्षद को दे तथा कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें।
नगर पंचायत शाहपुर के कार्यकारी सचिव आदित्य चौहान ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार शहर के प्रत्येक वार्ड को सैनिटाइज किया जा रहा है तथा यह अभियान समय-समय पर चलाया जाएगा।उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना गाइडलाइन को लेकर भी जागरूक किया जाएगा।उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे कोरोना नियमों की पालना करें तथा शादियों में भीड़ इक्कठी न करें।