आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
1 मई: हमीरपुर जिला में शनिवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 108 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि शनिवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए 368 सैंपल लिए गए, जिनमें से 110 पाॅजीटिव निकले।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 15 लोगों, सनाही क्षेत्र के गांव टेलकर, हलयाण और अमरोह में 4-4 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। गांव घरियाणा ब्राहमणी, बडियाणा और रोहलवीं में 3-3 लोग, गांव भदरीं, सकरोहा, कसवाड़, हलाणा, खियाह, जलाड़ी, कांगू क्षेत्र के गांव स्वौल और हमीरपुर के वार्ड नंबर-8 में 2-2 लोग संक्रमित निकले हैं।
गांव जंगल, भेरडा, डठवीं, ककरोट, बारी ब्राहमणा, सम्मू, गलोड़ खास, पनसाई क्षेत्र के गांव मसन बल्ह, दंगड़ी, धहगो, घलूं, गुरियाह, कुनाहनी, दरबौड़, लहड़ा, सुकरियाह, चनेक, घनसूई, कसवाड़ क्षेत्र के गांव कारा, चलाली, बिझड़ी, चकमोह, बग्गी, कुरियाह, सोहारी, बड़सर, कोवा, उटपुर क्षेत्र के गांव लोहारडा, लोहाखर, सिकांदर, कोहलीं, टिक्कर खातरियां क्षेत्र के गांव बजवल, बगवाड़ा क्षेत्र के गांव बडाबोह, गलोड़, अणु कलां, हमीरपुर के वार्ड नंबर-1 अणु, कृष्णानगर, वार्ड नंबर-2, वार्ड नंबर-3 प्रतापनगर, वार्ड नंबर-11, मंझोट, बड़ू, मुथान, मसियाणा क्षेत्र के गांव कसवाड, गुहाल, कुठेड़ा, ताल क्षेत्र के गांव दयोट, बाड़ी, गंगाल, कसियाणा, कुठेड़ा क्षेत्र के गांव नसखसौरड़, कुठार, पुराना कांगड़ा, देहरा के गांव खबली, कोहला, झलाण और नादौन में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।