आवाज ए हिमाचल
01 मई। नगर परिषद ज्वालामुखी ने शहर में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। शनिवार को ज्वालामुखी शहर के मुख्य मंदिर मार्ग ज्वालामुखी बस अड्डा, कार पार्किंग अन्य सार्वजनिक स्थानों और विभिन्न वार्डों में गली मोहल्लों में जाकर सैनिटाइजेशन करवाई और लोगों को जागरूक किया।
उन्होंने लोगों से अपील की अगर घर से बाहर निकलना हो तो जरूरी काम के लिए ही निकले। मास्क पहनकर बाहर निकले बाजार से घर वापस लौटने पर अपने हाथों को सैनिटाइजर से और साबुन से अच्छी तरह से साफ करें। सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखें भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाएं और किसी प्रकार की भी कोई जानकारी हो तो अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों को जरूर सूचित करें।नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही शहर के सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन करवा दी जाएगी और समय-समय पर सैनिटाइजेशन करवाने के लिए नगर परिषद ज्वालामुखी के सदस्य प्रतिबद्ध है।