आवाज ए हिमाचल
01 मई। हिमाचल में सेब सीजन से पहले सरकार मंडियों का बुनियादी ढांचा मजबूत करेगी। मंडियों में विस्तार के लिए फल नीलामी के लिए नए नीलामी यार्ड तैयार किए जाने लगे हैं। प्रदेश सरकार पहले चरण में सोलन सब्जी मंडी के समीप नए फेब्रिकेटिड ऑक्शन यार्ड बनाएगी। अभी सोलन सब्जी मंडी के अलावा समीप में ही शेडों में सीजन के समय सेब की बिक्री की जाती रही है।प्रदेश सरकार इन शेडों के बदले फेब्रिकेटिड नीलामी यार्ड तैयार कर रही है ताकि सीजन में सेब की बिक्री और खरीद के समय कोई परेशानी न हो। आक्शन यार्ड तैयार करने से सेब की ढुलाई करने वाले वाहनों को खड़े करने के लिए सुविधा रहेगी।
प्रदेश सरकार सात करोड़ की लागत से फेब्रिकेटिड नीलामी यार्ड बनाएगी। इसके लिए सरकार शीघ्र ही टेंडर भी आमंत्रित करने जा रही है। हिमाचल प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड के प्रबंध निदेशक नरेश ठाकुर ने कहा कि सात करोड़ रुपये की लागत से पहले चरण में सोलन सब्जी मंडी के पास नीलामी यार्ड तैयार किए जाएंगे।