आवाज़ ए हिमाचल
30 अप्रैल।हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को 32 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है,जबकि हिमाचल प्रदेश के डीजीपी कुंडु सहित प्रदेश में 2365 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इनमें से कांगड़ा जिले में 594, मंडी 375, सिरमौर 256, हमीरपुर 247, शिमला 213, सोलन 146, ऊना 155, चंबा 121, बिलासपुर 179, कुल्लू 42, लाहौल-स्पीति 22 और किन्नौर में 15 लोग पॉजिटिव आए हैं।
कांगड़ा जिले में 10, शिमला चार, ऊना चार, सिरमौर तीन, मंडी तीन, किन्नौर दो, सोलन तीन, कुल्लू दो और हमीरपुर में एक की मौत हुई है। हिमाचल प्रदेश के डीजीपी कुंडु के संक्रमित होने के चलते प्रदेश सरकार ने डीजीपी के स्तर पर होने वाले प्रशासनिक और जरूरी मामलों के निर्णय करने के लिए एडीजी विजिलेंस अनुराग गर्ग को दायित्व सौंप दिया है। कुंडू के स्वस्थ होकर लौटने तक यह जिम्मेदारी गर्ग संभालेंगे।
कहां कितने सक्रिय केस
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 99287 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 79310 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले अब 18425 हो गए हैं और 1484 संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 1153, चंबा 653, हमीरपुर 1460, कांगड़ा 4604, किन्नौर 170, कुल्लू 601, लाहौल-स्पीति 218, मंडी 2028, शिमला 1913, सिरमौर 1631, सोलन 2847 और ऊना जिले में 1147 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 1730 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 13715 लोगों के सैंपल लिए गए।