आवाज़-ए-हिमाचल
7 नवम्बर ब्यूरो,पालमपुर: शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में सात नवंबर को कैंसर पर विशेष जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। इस जागरूकता अभियान में 93 एनसीसी कैडेट्स ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भाग लिया ।
महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर दीप कुमार ने एनसीसी कैडेट्स को समाज को जागरूक करने पर अपना व्याख्यान देते हुए कैंसर बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की।उन्होंने कहा कि कैंसर का इलाज संभव है , कैंसर एक दूसरे को छूने से नहीं फैलता है ,और कैंसर का इलाज करने के पश्चात आदमी अच्छे ढंग से अपनी जिंदगी व्यतीत कर सकता है।
उन्होंने कहा कि कैंसर के विरुद्ध अपनी लड़ाई जारी रखनी चाहिए । इस बीमारी के प्रति समाज में जो भ्रांतियां हैं उनके प्रति भी समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स ने वीडियो और पोस्टर्स बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया । महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर दीप कुमार और महाविद्यालय एनसीसी कैडेट्स के इस प्रयास की महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रज्ञा मिश्रा ने सराहना की।