आवाज ए हिमाचल
28अप्रैल। कोरोना वायरस से लगभग एक माह बाद राहत मिलती नजर आ रही है। देश में पहली बार एक दिन में 2.5 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज़ स्वस्थ हुए हैं। वहीं, हर दिन मिलने वाले मामलों में भी थोड़ी कमी दर्ज की जा रही है। हालांकि, दुखद बात यह है कि एक दिन में संक्रमण के चलते 2771 मरीजों ने जान गंवा दी है। इसी के साथ देश में संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या करीब दो लाख तक जा पहुंची है। कुल मौतें 1,97,894 हो गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक दिन में 3,23,144 संक्रमित मामले सामने आये हैं। वहीं, इस दौरान 2,51,827 मरीजों को स्वस्थ घोषित कर दिया गया। 28 मार्च के बाद से ही देश में हर दिन संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
हालांकि, सोमवार की तुलना में मंगलवार को मिले आंकडे़ कोरोना के ग्राफ में थोड़ी कमी का संकेत दे रहे हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक, फिलहाल दो सप्ताह तक यही स्थिति रहने के बाद ही कहा जा सकता है कि दूसरी लहर अब नियंत्रण की ओर आगे बढ़ रही है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले एक दिन में देश के आठ राज्यों में कोरोना वायरस से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। हालांकि, पिछले चार दिन से इन राज्यों की संख्या पांच थी, मगर यह अब बढ़कर आठ तक पहुंच चुकी है। देश में कोरोना वायरस की सक्रिय दर 16.34 फीसदी तक पहुंच चुकी है। 28,82,204 सक्रिय मरीजों का इलाज हो रहा है।