आवाज़ ए हिमाचल
27 अप्रैल।हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों-कॉलेजों के शिक्षक अब कोरोना वैक्सीनेशन अभियान व होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की देखरेख व पूछताछ करेंगे।
सरकार ने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और शिक्षकों की ड्यूटी वैक्सीनेशन और होम आइसोलेशन के कार्यों में लगाने का फैसला लिया है। शिक्षा निदेशकों को सभी शिक्षकों तक इन आदेशों की जानकारी पहुंचाने को कहा गया है।शिक्षा सचिव ने इस बाबत उच्च व प्रारंभिक शिक्षा निदेशकों को पत्र जारी कर दिए है।प्रदेश में एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को भी वैक्सीन लगाने का फैसला लिया गया है। ऐसे में इस कार्य में स्टाफ की कमी पेश न आए। इसके लिए शिक्षकों की सेवाएं लेने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा 28 अप्रैल से प्रदेश में आने वाले लोगों के लिए भी बंदिशें लगाई गई हैं। बिना कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के प्रदेश में आने वालों को घरों में रहने को कहा गया है। इस फैसले को सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों की सेवाएं भी ली जाएंगी।उधर, सरकार के इस फैसले का हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने स्वागत किया है। महासंघ के उपाध्यक्ष डॉ. मामराज पुंडीर ने कहा कि प्रदेश के कई अध्यापक पहले से कोरोना वॉरियर की तरह सेवाएं दे रहे हैं।