आवाज ए हिमाचल
धर्मशाला
27 अप्रैल। वन मंत्री राकेश पठानिया और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा द्वारा क्रमश: अपने नर्सिंग कालेज व घर को कोविड केयर सेंटर बनाने के आग्रह पर जिलाधीश कांगड़ा ने उन्हें पत्र लिख कर तैयारियां करने को कहा है । उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कोविड के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत नूरपुर के मलकवाल स्थित वीवीएम नर्सिंग इंस्टीच्यूट को कोविड केयर सेंटर बनाने की पेशकश की थी। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में आगामी तैयारियां पूर्ण करने के लिए वन मंत्री को पत्र लिखा गया है और शीघ्र ही मलकवाल में भी कोविड पॉजिटिव रोगियों का इलाज सम्भव होगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने भी अपने आवास पर कोविड केयर सेंटर बनाने की पेशकश की है। उन्होंने बताया कि सुधीर शर्मा को इस सम्बंध में पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में ऑक्सीजन-मैनिफोल्ड की व्यवस्था के साथ 50 बिस्तरों की व्यवस्था, मरीजों के लिए भोजन की व्यवस्था, डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स, वार्ड बॉय और सेनिटेशन वर्कस बारे पूर्ण विवरण तीन दिन के भीतर मांगा गया है ताकि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
