आवाज ए हिमाचल
27 अप्रैल। बाहरी राज्य से आने वाले लोगों की अगर आरटी पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आती है तब भी ऐसे लोगों को 7 दिन क्वारंटाइन होना पड़ेगा। वहीं पंचायती राज प्रतिनिधि आशा वर्कर्स के साथ मिलकर अपने इलाके में बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों की जानकारी एकत्रित करेंगे और उन्हें होम आइसोलेट करने में भी मदद करेंगे। बीडीओ नूरपुर डॉ रोहित शर्मा ने बताया कि मौजूदा समय मे कोरोना वायरस से काफी लोग संक्रमित हो रहे हैं और जिला कांगड़ा में भी काफी लोग इस वायरस की चपेट में आये हैं। रोहित शर्मा ने बताया कि नए निर्देशो के तहत मंगलवार से बाहरी राज्यों से आने वालों का रेजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के पास आरटी पीसीआर रिपोर्ट होनी चाहिए साथ ही उन्हें 7 दिन के लिए क्वारंटाइन होना पड़ेगा। लिहाजा इन्ही आदेशों की अनुपालना के लिए पंचायती राज प्रतिनिधियों को आशा वर्कर्स के साथ मिलकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि वह सेक्टर ऑफिसर के साथ मिलकर इलाके में हो रही शादियों पर नजर बनाए हुए हैं उन्होंने लोगों से अपील की है कि शादियों में एस ओ पी का सख्ती से पालन करें और अन्य बताए गए नियमों की पालना करे।