जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कानूनी सहायता के लिए जारी किए दूरभाष नम्बर

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

धर्मशाला

26 अप्रैल। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, शिमला ने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान आम जनता विशेष कर समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को कानूनी सहायता के लिए ज़िला कांगड़ा में हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं। इसके अलावा कानूनी सहायता के लिए राज्य हेल्पलाइन नम्बर-15100 चौबीस घण्टे उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धर्मशाला के दूरभाष नम्बर 01892-222370, अध्यक्ष, उप मण्डलीय, विधिक सेवा समिति, धर्मशाला के दूरभाष नम्बर 01892-222018, अध्यक्ष, उप मण्डलीय, विधिक सेवा समिति, कांगड़ा के दूरभाष नम्बर 01892-264808, अध्यक्ष, उप मण्डलीय, विधिक सेवा समिति, बैजनाथ के दूरभाष नम्बर 01894-262477, अध्यक्ष, उप मण्डलीय, विधिक सेवा समिति, ज्वाली के दूरभाष नम्बर 01893-264307, अध्यक्ष, उप मण्डलीय, विधिक सेवा समिति, पालमपुर के दूरभाष नम्बर 01894-231614, अध्यक्ष, उप मण्डलीय, विधिक सेवा समिति, देहरा के दूरभाष नम्बर 01970-233599, अध्यक्ष, उप मण्डलीय, विधिक सेवा समिति, नूरपुर के दूरभाष नम्बर 01893-220770 और अध्यक्ष, उप मण्डलीय, विधिक सेवा समिति, इंदौरा के दूरभाष नम्बर 01893-241210 पर कानूनी सहायता प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *