आवाज ए हिमाचल
25 अप्रैल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने सभी जिला न्यायालयों में केवल अत्यंत जरूरी मामलों की सुनवाई करने के आदेश जारी किए हैं। ऐसा अदालतों में भीड़ को कम करने के दृष्टिगत किया गया है। इन अत्यंत जरूरी मामलों की सुनवाई फिजिकल अथवा वर्चुअल माध्यम से की जा सकेगी। हाईकोर्ट ने एक मई को फाइलिंग काउंटर छोड़कर सभी जिला अदालतें बंद रखने के आदेश भी दिए हैं। सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए कई तरह की सख्ती के आदेश दिए हैं। शनिवार और रविवार को बाज़ार भी बंद रखे गए हैं।
प्रदेश में स्कूल भी बंद हैं। राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते रोज 2073 मामले सामने आए थे, जबकि 25 लोगों की मौत हुई थी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 13 हजार के पार हो गए हैं। सरकारी कार्यालय में भी फाइव डे वीक कर दिया गया है। कार्यालयों में वर्किग दिनों में भी 50 फीसद कर्मचारियों को रोटेशन के हिसाब से बुलाया जा रहा है।