आवाज ए हिमाचल
24 अप्रैल। कोविड-19 महामारी के संकट को झेल रहे भारत के प्रति पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सहानुभूति जताई है। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी ओर से कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे भारत के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त करता हूं। हमारे पड़ोसी मुल्कों व दुनिया में खतरनाक व घातक कोरोना वायरस के चपेट में आए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ करता हूं। इस वैश्विक चुनौती से हमें एक साथ मिलकर लड़ना होगा।’
वर्ष 2019 के अंत में चीन से निकले घातक और जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के आने वाले नए मामले हर रोज दुनिया भर का रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 3,46,786 नए मामले सामने आए हैं। यह दुनिया भर के किसी देश में आए सबसे अधिक मामले हैं। इसके बाद अब तक देश में कुल कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 1,66,10,481 हो गया है। अब तक कोरोना वायरस से कुल 1,89,544 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 25,52,940 है और अब तक 1,38,67,997 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।