आवाज ए हिमाचल
24 अप्रैल। जिला कुल्लू के बंजार थाना के तहत सड़क किनारे लोहे की रेिलंग व गाडर चुराने पर पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। जानकारी के मुताबिक थाना बंजार की पुलिस टीम गश्त पर फागू पुल से वापस नए बस स्टैंड बंजार आ रही थी उसी समय करीब तीन बजे रात को एक बोलेरो पिकअप सफेद व भूरे रंग की पुराने बस अड्डे की तरफ से नए बस अड्डे की तरफ आई।
पिकअप में लोहे का सामान लदा हुआ था जिसे पुलिस ने रुकने का ईशारा किया। इसके बाद चालक ने गाड़ी को भगा दिया। पुलिस ने शक के आधार गाड़ी का सिधंवा जीरो प्वाइंट तक पीछा किया, लेकिन नहीं रुकी। इसके बाद चालक गाड़ी को परिधि गृह बंजार ले गया जहां पर टीम ने पकड़ लिया। इसके बाद जांच करने पर गाड़ी में सवार 22 वर्षीय संजय कुमार निवासी घनियार, बाली चौकी जिला मंडी, 24 वर्षीय नेत्र सिंह निवासी पुजाली बंजार जिला कुल्लू, 19 वर्षीय बालकृष्ण निवासी बंजार बैठे पाए गए।
जांच के दौरान बोलेरो पिकअप से सात लोहे की रेलिंग जो करीब 14 फीट छह इंच लंबी तथा दो लोहे की गाडर जिनकी लंबाई करीब 12 फीट बरामद हुई। बरामद लोहे की रेलिंग व गाडर सड़क के किनारे से चोरी कर ले जा रहे थे। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने धारा 379, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।