आवाज ए हिमाचल
23 अप्रैल। देश में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। देश के कई राज्यों से ऑक्सीजन की किल्लत की खबरें सामने आ रही हैं। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इस मसले पर तमिलनाडु सरकार से तल्ख सवाल पूछ लिया। देश की शीर्ष अदालत ने कहा कि ऐसे में जब ऑक्सीजन की कमी की वजह से लोग मर रहे हैं । तमिलनाडु सरकार साल 2018 से बंद पड़ी वेदांता की स्टरलाइट तांबा संयंत्र इकाई को अपने हाथ में लेकर प्राण वायु ऑक्सीजन का उत्पादन क्यों नहीं करती।