सोने एवं चांदी की कीमतों में आई गिरावट

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

23 अप्रैल। सोने एवं चांदी की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में सोने के दाम में 24 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी दर्ज की गई। इससे शहर में सोने का भाव 47,273 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 47,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत में भी 909 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली। इस तरह शहर में चांदी की कीमत 68,062 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में यानी गुरुवार को चांदी की कीमत 68,971 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रही थी।

वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी का भाव

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव तेजी के साथ 1,784 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। चांदी की कीमत 26.05 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। HDFC Securities में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने का भाव शुक्रवार को तेजी के साथ 1,784 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। गुरुवार को निचले स्तर से सोने के दाम में मजबूत रिकवरी देखने को मिली।”

 बाजार में सोने का दाम 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 03:50 बजे जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 18 रुपये यानी 0.04 फीसद की तेजी के साथ 47,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। दूसरी ओर, अगस्त 2021 अनुबंध वाले सोने का भाव 50 रुपये यानी 0.10 फीसद की तेजी के साथ 48,115 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।

बाजार में चांदी की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 03:52 बजे मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 160 रुपये यानी 0.23 फीसद की गिरावट के साथ 69,058 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इसी तरह जुलाई, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 158 रुपये यानी 0.22 फीसद की टूट के साथ 70,239 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *