आवाज़ ए हिमाचल
21 अप्रैल।हिमाचल प्रदेश में बढ़ते जा रहे कोरोना के मामलों को लेकर सरकार ने सीएम कोविड फंड में पैसे जमा करवाने के आदेश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को कहा कि वह खुद और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य सीएम कोविड फंड में एक माह का वेतन देंगे। मंत्री गुरुवार को होने जा रही कैबिनेट की बैठक में चेक मुख्यमंत्री को भेंट करेंगे। इसके अलावा प्रदेश के सभी विधायकों का दो दिन का वेतन काटकर कोविड फंड में जमा किया जाएगा। प्रदेश के सरकारी अफसर, निगमों-बोर्डों के अधिकारियों की दो दिन की पगार कटेगी।वहीं, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की एक दिन की तनख्वाह कोविड फंड में जमा होगी। गौर हो कि पिछले साल कोरोना फैलने के साथ ही जयराम सरकार ने सभी विधायकों और कैबिनेट सदस्यों के वेतन में 30 प्रतिशत कटौती का फैसला लिया था। सरकार के उस समय के आदेश में यह था कि वेतन कटौती 31 मार्च, 2021 तक लागू रहेगी। अब यह तारीख बीतने के बाद विधायकों और मंत्रियों के लिए पूरा वेतन दिए जाने के लिए सचिवालय प्रशासन और सामान्य प्रशासन विभाग ने कवायद शुरू की ही थी कि अब सरकार ने फिर फंड जमा करने के नए आदेश जारी कर दिए हैं।
क्लास-वन और क्लास-टू अफसरों का दो दिन, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का एक दिन का वेतन कटेगा। इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आदेश जारी हुए हैं। छोटा शिमला स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफसी बैंक में धनराशि जमा होगी। इसके अलावा हेल्थ केयर वर्करों से एक दिन का वेतन कोष में जमा होगा।