आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो,शिमला
21 अप्रैल।हिमाचल प्रदेश में 16 और कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है,जबकि प्रदेश के परिवहन एवं उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर सहित 1022 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोलन 288,कांगड़ा 286,मंडी 73,सिरमौर 39,शिमला 81,बिलासपुर 50,हमीरपुर 35,ऊना 66
,किन्नौर 0,कुल्लू 26,लाहौल-स्पीति 27,चंबा 51 मामले आए है।
कांगड़ा जिले में तीन संक्रमितों की मौत हुई है। आईजीएमसी शिमला में चार संक्रमितों ने दम तोड़ा। हमीरपुर में दो सिरमौर दो, सोलन तीन और ऊना में भी दो संक्रमितों की मौत हुई है।बिक्रम ठाकुर का चिकित्सकों की देखरेख में आईजीएमसी शिमला में उपचार चल रहा है। बिक्रम ठाकुर ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी। कहा कि कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। इसके बाद कोरोना की जांच करवाई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने कहा मेरे संपर्क में आए लोग अपना कोरोना टेस्ट करवा लें।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 81102 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 10793 हो गए हैं। अब तक 69058 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1223 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 521, चंबा 235, हमीरपुर 813, कांगड़ा 2382, किन्नौर 156, लाहौल-स्पीति 245, कुल्लू 420, मंडी 898, शिमला 1179, सिरमौर 953, सोलन 2103 और ऊना जिले में 888 पहुंच गई है। 24 घंटों में 907 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 9423 सैंपल लिए गए।