आवाज ए हिमाचल
21 अप्रैल। जम्मू – कश्मीर में पहली बार कोरोना संक्रमित महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। जम्मू के गांधीनगर के जच्चा बच्चा (एमसीएच) कोविड अस्पताल में ऑपरेशन से हुईं दोनों बच्चियां निगेटिव और पूरी तरह से स्वस्थ हैं। दोनों को मां से अलग अस्पताल के नर्सरी वार्ड में रखा गया है। नवजात बच्चियों को कृत्रिम फीडिंग करवाई जा रही है। संक्रमित मां कोआइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इस अस्पताल में किसी कोरोना संक्रमित महिला का यह पहला प्रसव है। प्रदेश में किसी कोरोना संक्रमित महिला के जुड़वां बच्चों को जन्म देने का यह पहला मामला है। जम्मू के प्रमुख जच्चा बच्चा अस्पताल एसएमजीएस में सोमवार को कठुआ जिले के कोट कुल्लू चड़वाल की 27 साल की एक महिला प्रसव के लिए पहुंची थी। किसी भी सर्जरी से पहले अस्पताल में कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं। इसमें यह महिला कोरोना संक्रमित मिली, हालांकि उसमें कोविड के कोई लक्षण नहीं थे। इसके बाद महिला को गांधीनगर के एमसीएच अस्पताल में सर्जरी के लिए शिफ्ट किया गया। यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम ने संक्रमित महिला का सफल ऑपरेशन किया। महिला ने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है।
जन्म के बाद बच्चियों के कोविड टेस्ट किए गए, जिसमें दोनों नेगेटिव पाई गई हैं। यानी उनमें कोरोना का कोई प्रभाव नहीं है। चिकित्सक पहले सामान्य प्रसव करने जा रहे थे, लेकिन महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उसकी सर्जरी की गई। महिला का पहले एक बेटा और एक बेटी है। इस सर्जरी में डॉ. हुमा, डॉ. मेघा, डॉ. मोनिका जुत्शी और डॉ. कार्तिक सहित तकनीकी टीम शामिल रही। जम्मू के एसएमजीएस अस्पताल में कोरोना काल के दौरान बीते एक साल में 205 प्रसव हुए हैं, जिनमें 157 सीजेरियन किए गए हैं। लेकिन यह पहला मामला है जिसमें किसी संक्रमित महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। कोरोना संक्रमित महिला के जुड़वां बच्चे होने का यह पहला मामला है। मां और दोनों बच्चियां स्वस्थ हैं। मां में कोविड के कोई लक्षण नहीं हैं। दोनों बच्चियों की रिपोर्ट निगेटिव है।