आवाज ए हिमाचल
21 अप्रैल। भारत कोरोना महामारी की एक नई लहर का सामना कर रहा है। वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में एक सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने संकट से निपटने के लिए सामूहिक टीकाकरण के लिए ‘निर्माण, खरीद और प्रहार’ की रणनीति अपनाने का आह्वान किया है। इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टरों, राजनीतिक नेताओं और प्रशासन के बीच निरंतर संचार की बात कही है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा क अधिकारी और अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में कोरोना पर शोध कर रही डॉ. मृणालिनी दरसवाल ने पीटीआइ को बताया कि हम भारत में महामारी के एक भयानक पुनरुत्थान का गवाह बन रहे हैं, जहां कुछ महीने पहले यह माना जा रहा था कि कोरोना संक्रमण खत्म होने की कागार पर है, लेकिन दुर्भाग्य से यह हमारे बीच में छीप गया और जब हम थोड़े लापरवाह हुए तो इसने फिर हमला कर दिया।