आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो,चंबा
18 अप्रैल।चम्बा ज़िला के उपमंडल चुराह के तहत ग्राम पंचायत सनवाल में गोवंश की हत्या की आशंका का एक मामला सामने आया है। तनावपूर्ण माहौल की वजह से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने तीन बैलों व एक गाय सहित तीन लोगों को बॉर्डर पर गिरफ्तार किया है। इनसे मांस भी बरामद हुआ है। पुलिस की ओर से मांस की जांच करवाई जाएगी। इसके सैंपल जांच के लिए शिमला स्थित फोरेंसिक प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे।
आरोपी जम्मू के जिला डोडा के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में क्षेत्र के दो से तीन लोग भी शामिल हैं। गौरतलब है कि करीब छह साल पहले भी चंबा में गोवंश हत्या का मामला सामने आया था। यह दूसरा मौका है, जब इस तरह की वारदात जिला में सामने आई है।
एसपी चंबा अरूल कुमार ने बताया कि मांस बरामद हुआ है। इस मामले में जिला डोडा के तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कहा कि स्थानीय लोगों के भी इस मामले में संलिप्त होने की सूचना है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन स्थानीय लोगों को भी हिरासत में लिया जाएगा। कहा कि पुलिस टीम मौके पर सूचना के बाद भेजी गई है। पुलिस थाना तीसा में मुकद्दमा भी दर्ज कर लिया गया है।