आवाज़ ए हिमाचल
15 अप्रैल । ज़िला ऊना में हिमाचल दिवस मनाने के लिए समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। ध्वजारोहण से पहले ज़िला ऊना के एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर सरवीन चौधरी, छठे वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ,ज़िला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा पूर्व वायु सेना अधिकारी हरीश चंद्र शर्मा व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर शहीदों के लिए दो मिंट का मौन, शहीदों को मार्च पास्ट व सलामी दी गई । इसके साथ ही संकल्प लिया गया कि देश के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए और कोविड जैसी गंभीर स्थिति में एकजुटता का परिचय देना चाहिए। इस कार्यक्रम के बाद ऊना की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मंत्री सरवीण चौधरी ने झंडा फहराया। सरवीण चौधरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निर्माण में अतुलनीय योगदान दिया है वो आज बधाई के पात्र है उनके दिखाए दिशा निर्देश अनुसार हिमाचल लगातार प्रगति पथ पर अग्रसर है।