सुजानपुर के रेहड़ी व खोखाधारकों को मिली पक्की दुकानें

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

14 अप्रैल। केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ङ्क्षसह ठाकुर ने बुधवार को सुजानपुर में सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड की कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व योजना के तहत लगभग 62 लाख रुपये की लागत से निर्मित करीब 40 दुकानों का लोकार्पण किया व शहर के रेहड़ी एवं खोखाधारकों को इन दुकानों की चाबियां भेंट कीं। इस अवसर पर अनुराग ङ्क्षसह ठाकुर ने कहा कि सुजानपुर के रेहड़ी और खोखाधारक कई वर्ष से जैसे-तैसे अपनी रोजी-रोटी कमा रहे थे। पक्की दुकानें मिलने के बाद वे अच्छा कारोबार करने में सक्षम होंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान नरेंद्र मोदी ने सभी वर्गों विशेषकर गरीबों के लिए कई पैकेज देकर भारत को आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है।

उन्होंने बताया कि देश के लाखों रेहड़ी-फड़ी वालों को 10-10 हजार रुपये की मदद करके प्रधानमंत्री ने इन गरीबों को बहुत बड़ी राहत प्रदान की है। डिजिटल लेन-देन करने पर भी इन्हें कई रियायतें दी जा रही हैं। अन्य छोटे व्यापारियों को भी तीन लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया है। मुद्रा योजना के तहत स्वरोजगार के लिए आसानी से ऋण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कोरोना संकट के दौरान ही देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को आठ महीने का मुफ्त राशन दिया गया। लगभग 20 करोड़ महिलाओं के जनधन खातों में 31 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि डाली गई। निजी क्षेत्र में नौकरीपेशा लोगों के ईपीएफ में सीधे सात हजार करोड़ रुपये डाले गए। इन लोगों को राहत देने व इनका रोजगार सुरक्षित रखने के लिए केंद्र सरकार दो साल तक इनके ईपीएफ में पैसा डालेगी। अनुराग ङ्क्षसह ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश को भी केंद्र सरकार हरसंभव मदद दे रही है। प्रदेश को 50 साल के लिए 450 करोड़ रुपये का ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध करवाया गया है। लगभग 800 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना को भी मंजूरी दी गई है।

इसका कार्य शीघ्र ही आरंभ किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकारों के कार्यकाल के दौरान ही सुजानपुर क्षेत्र का चहुमुखी विकास सुनिश्चित हुआ है और धौलासिद्ध परियोजना से भी इस क्षेत्र के विकास को बल मिलेगा। इस अवसर पर अनुराग ङ्क्षसह ठाकुर ने डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के लिए उनके योगदान का स्मरण किया। कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर छत्तीसगढ़ में शहीद हुए अद्र्धसैनिक बलों के जवानों को भी श्रद्धांजलि दी गई।   कोरोना संबंधी सावधानियों के साथ आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में सुजानपुर भाजपा मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, महामंत्री अनिल शामा, शहरी इकाई के अध्यक्ष सुमन गुप्ता, नगर परिषद उपाध्यक्ष पवन कुमार और स्ट्रीट वेंडर कमेटी के अध्यक्ष दिनेश डोगरा ने भी अपने विचार रखे तथा सुजानपुर में करवाए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। दुकानों के उद्घाटन अवसर पर एसडीएम शिल्पी बेक्टा, सतलुज जलविद्यत निगम के परियोजना प्रमुख राजेश चंदेल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *