आवाज़ ए हिमाचल
14 अप्रैल। पंप हाउस से हथियार की नौक पर चोरी के चार आरोपित पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नूरपुर शहर को पेयजल सप्लाई करने वाली प्रमुख चक्की जलापूर्ति योजना के पंप हाउस पर आठ अप्रैल की रात को बंदूक की नोक पर हथियारबंद लुटेरों द्वारा कर्मचारी को बंधक बनाकर मोटर, पंप ऑपरेटिव सिस्टम और बिजली की तारों की लूट मामले में नूरपुर पुलिस ने उक्त गिरोह के 4 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
डीएसपी ने कहा
डीएसपी ने बताया कि डकैती की इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों में रवि कुमार निवासी सुजानपुर जिला हमीरपुर, दूसरा दूसरा आरोपी सुरेश निवासी हटवास, नगरोटा बगवा तथा तीसरा आरोपी तेज सिंह बोगरवां इंदौरा का है। उन्होंने कहा कि इस वारदात को अंजाम देने के लिए उपयोग में लाई गई बोलेरो गाड़ी नम्बर एचपी67-6526 को भी आरोपियों के साथ ही रिकवर कर लिया गया है। इन सभी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा और चोरी किये गए सामान को रिकवर करने का प्रयास किया जाएगा।
लाखों रुपये की मशीनरी लूट ले गए थे आरोपित
आठ अप्रैल की रात को नकाबपोश लुटेरों ने जलशक्ति विभाग के पंप हाउस में लूटपाट कर 18 से 20 लाख रुपये की मशीनरी लूट ली थी।