आवाज़ ए हिमाचल
14 अप्रैल। हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में एकाएक बढ़ते कोरोना संक्रमण पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार से इसकी रोकथाम के कड़े पग उठाने को कहा है। उन्होंने कहा प्रदेश के भीतर कोरोना संक्रमण का सामुदायिक फैलाव न हो, इसके लिए जल्द से जल्द सख्त एहतियाती कदम उठाते हुए अस्पतालों में वेंटिलेटर व आवश्यक उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाए जाने चाहिएं। उन्होंने प्रदेश में संक्रमित आंकड़ा 80 हजार के पास व 7 हजार के आसपास सक्रिय व 11 हजार से ऊपर मृतकों का होना बहुत ही दुखदायी है।
राठौर ने मंगलवार को पार्टी नेताओं के साथ विचार विमर्श करते हुए कहा कि पार्टी के किसी भी बड़े आयोजन को न करें। लोगों को इस खतरनाक बीमारी के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करें।उन्होंने कहा कि अभी इस खतरनाक बीमारी से लोगों की रक्षा व सुरक्षा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले साल भी अपने स्तर पर लोगों की हर स्तर पर मदद की थी और अब भी इसी प्रकार करनी है। राठौर ने प्रदेश के अन्य जिलों के पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि कोरोना काल के इस खतरनाक दौर में अनावश्यक यात्राओं से गुरेज करें। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।