आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
13 अप्रैल। तहसीलदार सुरभि नेगी की अध्यक्षता में आज मंगलवार को स्थानीय मिनी सचिवालय में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें गर्मियों के मौसम में सूखे जैसी स्थिति से निपटने के उपायों की समीक्षा की गई।
उन्होंने बताया कि इस बार सर्दियों में बारिश की कमी के कारण पेयजल स्त्रोतों में पानी का बहाव कम होने के कारण निकट भविष्य में पेयजल का संकट गहरा सकता है। उन्होंने बताया कि इस स्थिति से निपटने के लिए जल शक्ति विभाग को समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करना जरूरी हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से इस मौसम में पेयजल की आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य करने को कहा ताकि पेयजल के सम्बंध में उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।
उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारिओं को पानी की कमी वाले क्षेत्रों के लिए पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को और सुद्ढ़ करने की तरफ विशेष निगरानी रखने को कहा ताकि लोगों को पानी की कमी की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक पेयजल स्रोतों, हैंडपंप एवं बोरवैल इत्यादि को क्रियाशील करने की दिशा में भी कार्य किया जाए ।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पेयजल भंडारण टैंकों की समय-समय पर सफाई तथा क्लोरीनेशन का कार्य पूरा किया जाए ताकि लोगों को शुद्व पेयजल उपलब्ध हो सके और जलजनित रोगों से भी बचाव किया जा सके।
उन्होंने लोगों से भी पानी को व्यर्थ में न गंवाने तथा आवश्यकता से अधिक भंडारण एवम पेयजल का कृषि सहित अन्य कार्यों में उपयोग न करने की अपील की है।
बैठक में जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता देविन्द्र राणा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।