आवाज़ ए हिमाचल
13 अप्रैल। नगर निगम धर्मशाला में मेयर व डिप्टी मेयर की ताजपोशी व शपथ से पहले पार्षदों की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ लंबी मंत्रणा चली। बैठक में महापौर और उपमहापौर को लेकर सहमति बनाने को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री के साथ बैठक में सांसद किशन कपूर, वन राकेश पठानिया, विधायक विशाल नेहरिया भी मौजूद रहे। शपथ के बाद महापौर और उपमहापौर के चुनाव के लिए 17 में से 13 पार्षदों का बैठक में होना जरूरी है। भाजपा के पास अभी 11 पार्षद हैं। मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद वन मंत्री राकेश पठानिया के नेतृव में पार्षद शपथ के लिए कैबिनेट हॉल पहुंचे। पूर्व मेयर जग्गी पांच कांग्रेस पार्षद ओर एक आजाद के साथ शपथ के लिये पहुंचे। भाजपा 11 और कांग्रेस 6 पार्षदों सहित शपथ लेने के लिए पहुंचे।