आवाज़ ए हिमाचल
12 अप्रैल। प्रदेश बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता मुनीष शर्मा ने कांगडा में पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक माह पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियारा का दर्जा बढाने का एलान किया था। उन्होंने एक माह के भीतर ही तियारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दे दिया है।इस स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों सहित 13 पद भरें जाएंगे, जो कि 24 घंटे अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र में लैब, अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे सहित सभी प्रकार के टैस्ट मुफ्त किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्नी जयराम ठाकुर की अगवाई में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं और कांगडा विधानसभा क्षेत्न का चहुमुंखी विकास उनकी अगवाई में हो रहा है। इसमें लोक निर्माण विभाग विश्रमगृह का विस्तारीकरण, मिनी सचिवालय में लिफ्ट स्थापित करवाना, सड़कों व जल शिक्त विभाग के सुधारीकरण के लिए कोरोडों रूपए के बजट का प्रावधान करना शामिल है।उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकारें घोषणाएं तो करती रहीं, लेकिन किसी भी घोषणा को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सके।