आवाज़ ए हिमाचल
12 अप्रैल। किसान नेता मनजीत डोगरा ने कहा हिमाचल प्रदेश में बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कदम उठाए हैं। उन्होंने इससे जुड़े किसानों की आय दुगना करने के उद्देश्य से कृषक बकरी पालन योजना में प्रदेश सरकार ने अलग से 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसके लिए डोगरा ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा आज जरूरत इस बात की है कि बकरी पालन में आधुनिक तकनीक व विज्ञान तथा प्रबंधकीय कौशल से इस व्यवसाय में प्रदेश में बड़ी संख्या में रोजगार खड़ा किया जा सकता है।
किसान नेता मंजीत डोगरा ने कहा हिमाचल प्रदेश में एक भी गोट ब्रीडिंग फार्म नहीं है। जिसके चलते बकरी नस्ल सुधार पर कोई विशेष कार्य नहीं हो पा रहा है। किसानों को उन्नत प्रजाति की बकरियों के लिए अन्य राज्यों की तरफ जाना पड़ता है, इसलिए प्रदेश सरकार को हिमाचल प्रदेश के अंदर गोट ब्रीडिंग फार्म खोलना होगा।
कृषक बकरी पालन योजना के तहत किसानों को उन्नत नस्ल की बकरियां जो विभाग मुहैया करवा रहा है। अब विभाग उन्हीं किसानों से जो उनके पास उन्नत नस्ल की पैदावार हो रही है उसे खरीदे तथा अन्य किसानों को वितरित करें, इससे किसानों को एक तो सही बाजार की व्यवस्था हो जाएगी। दूसरा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में उन्नत नस्ल की बकरियां पहुंच जाएंगी और नस्ल सुधारीकरण के चलते प्रदेश में इस व्यवसाय से जुड़े किसानों की आय में वृद्धि होगी।