आवाज़ ए हिमाचल
09 अप्रैल। पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी से अब पायलट पूरी सुरक्षा के साथ उड़ान भर पाएंगे। अब पायलटों को यहां टेक आफ के समय हवा के झोंकों के साथ गिरने का खतरा नहीं रहेगा। सरकार ने वन विभाग के माध्यम से टेक ऑफ साइट बिलिंग में एक बड़ी रबड़ मैट बिछा दी है।
इस मैट के बीछ जाने से अब पायलटों को उड़ान भरने में भी सहूलियत हो रही है। साथ ही यदि कोई पायलट हवा के सही दवाब ना होने के कारण उड़ान भरने में चूक जाता है, तो उसे चोट लगने का खतरा नहीं रहेगा। पहले यहां से उड़ान भरने के दौरान कई बार पायलट संतुलन खो जाने के कारण टेक ऑफ साइट में ही नीचे की तरफ गिर जाते थे। वन विभाग ने यहां पर नई राहें नई मंजिल योजना के तहत कई और कार्य भी शुरू कर दिए हैं।