आवाज़ ए हिमाचल
08 अप्रैल। नगर पंचायत निरमंड में बुधवार को चुनाव आयोग की बड़ी खामी सामने आई। इस पर चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों ने भी कड़ी आपत्ति जताई। तहसीलदार निरमंड के मौके पर पहुंचने और प्रत्याशियों की सहमति के बाद मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। नगर पंचायत निरमंड में पहली बार ईवीएम से मतदान हुआ। नपं के वार्ड-6 में जब मतदान प्रक्रिया शुरू हुई तो ईवीएम में प्रत्याशियों की तस्वीर ही गलत प्रदर्शित होने लगी। इस पर उम्मीदवारों ने रोष जताना शुरू कर दिया। पार्षद पद के लिए छह उम्मीदवार मैदान में थे। सभी प्रत्याशियों के फोटो ईवीएम में प्रदर्शित किए गए थे, लेकिन चौथे नंबर के प्रत्याशी का फोटो छठे, जबकि छठे नंबर के प्रत्याशी का फोटो चौथे स्थान वाले प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिह्न के सामने दर्शाया गया था।
इससे चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी चुनाव आयोग के खिलाफ भड़क उठे। हालांकि, पोलिंग टीम ने सफेद कागज से उम्मीदवारों के फोटो ढक दिए और तहसीलदार निरमंड को सूचित किया। सुबह करीब 8:30 बजे तहसीलदार देवी सिंह मौके पर पहुंचे और ईवीएम का जायजा लिया। उम्मीदवारों की सहमति के बाद मतदान प्रक्रिया आगे बढ़ी। इसके बाद तहसीलदार चले गए और करीब 9 बजे फोटो की स्कैन कॉपी लेकर दोबारा पोलिंग बूथ पहुंचे। ईवीएम में गलत प्रदर्शित हुए फोटो के स्थान पर स्कैन कॉपी लगाई गई। इस वार्ड में चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से हुआ। एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि ईवीएम की खामी को दूर कर शांतिपूर्वक तरीके से मतदान करवाया गया।