आवाज़ ए हिमाचल
08 अप्रैल। ग्रामीण सड़कों के लिए सुरक्षित इंजीनियरिंग के अमल की पैरवी करते हुए इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (आइआरएफ) ने बुधवार को कहा, सरकार ने आश्वस्त किया है कि पांच किमी से अधिक लंबाई की ग्रामीण सड़कों का सेफ्टी आडिट कराया जा रहा है।ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव एनएन सिन्हा के हवाले से आइआरएफ ने एक बयान जारी कर कहा कि ग्रामीण सड़कों की क्वालिटी और सेफ्टी में सुधार के लिए सरकार ने नियमित सेफ्टी आडिट कराने के लिए आडिटर्स को नियुक्त किया है।
झारखंड के लिए 670 करोड़ की हाईवे परियोजनाएं मंजूर : गडकरी
नई दिल्ली, प्रेट्र : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड में 670 करोड़ रुपये की 14 हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान कर दी है। ये परियोजनाएं 127.93 किमी के हाईवे के निर्माण के लिए मंजूर की गई हैं