आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
7 अप्रैल। नादौन विधानसभा क्षेत्र की सड़कों और लिंक रोड की दशा सुधारने के साथ साथ सड़क मार्गों की रिमेटलिंग कर इसे यातायात हेतु उत्तम दर्ज़े का बनाया जा रहा है । हिमाचल जैसे पहाड़ी प्रदेश के लिये सड़क मार्गों को ही विकास की मुख्य भाग्य रेखाएं कहा जाता है। इस लिए प्रदेश सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर इन सड़क मार्गों को दरुस्त करने का निर्णय लेते हुये बजट जारी कर दिया है। यह बात एचआरटीसी के वॉइस चैयरमैन विजय अग्निहोत्री ने कही । उन्होंने कहा कि लेबर चौक नादौन से उच्च पाठशाला बेला क्रिकेट स्टेडियम तक 4 लाख की राशि खर्च कर इस मार्ग को चकाचक किया जायेगा। बेला स्कूल से बचपन स्कूल होते हुये टिल्लू सड़क मार्ग पर 15 लाख की राशि खर्च होगी। अमलेहडू से बढेतर गांव की सड़क को दरुस्त बनाने के लिये 10 लाख और अमरोह-बनाल-बलडुहक सड़क मार्ग पर चुठियार गांव के पास भी 10 लाख की राशि खर्च कर सड़क मार्ग को चाक चौबंद किया जायेगा। कोहला-प्लासी सड़क मार्ग पर 10 लाख और बड़ा चमराल चौक से आईटीआई धरोल सड़क मार्ग पर भी दस लाख की राशि खर्च की जायेगी।
ननाओ बाग से बडियार सड़क मार्ग के लिये 10 लाख की राशि जारी की गई है। इसके अलावा प्लासी मन्डेतर कण्डरोला सम्पर्क सड़क मार्ग पर 8 लाख, बल्लडूक के बोहड़ नाला लिंक रोड़ पर साढ़े दस लाख, टिकरू बरोटा चोड़ू कण्डरोला सम्पर्क सड़क मार्ग पर नौ लाख, गग्गाल से डिग्री कॉलेज होते हुये भरमोटी तक सड़क मार्ग के लिये 14 लाख का बजट जारी कर दिया है। गंघाड में विख्यात क्रांतिकारी और सुप्रसिद्ध साहित्यकार यशपाल शर्मा के घर तकसम्पर्क सड़क मार्ग हेतु 5 लाख और भट्टल से बिहाल तक सम्पर्क सड़क मार्ग के लिये भी पांच लाख की राशि जारी कर दी गई है। झगड़ियाल से दोबड़ पट्टा मंडली गुग्गा तक सड़क मार्ग के लिये 4 लाख, जीवानि से बरदियाड़ होते हुए पुतड़ियाल तक लिंक रोड पर 5 लाख, नोहँगी से रूहल रोड़, धनपुर सम्पर्क सड़क मार्ग मनसोली से मलोटी तक 4 लाख, बमनेड में लिंक रोड के लिये 15 लाख, झगदयल से दरयाल सड़क पर पांच लाख की राशि जारी कर दी गई है। बड़ा से हरिजन बस्ती छल तक सड़क निर्माण हेतु सात लाख का बजट जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नादौन विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों को चरणबद्ध तरीके से अपग्रेड किया जायेगा। प्रदेश सरकार इस दिशा में गम्भीरता से कार्यवाही कर रही है। अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में सबका साथ सबका विकास को लेकर कार्य कर कर रही है ।