आवाज़ ए हिमाचल
06 अप्रैल। हिमचाल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा में भाग लेने का मौका दे रहा है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाक्टर सुरेश कुमार सोनी ने कहा बोर्ड की ओर से आठ विषयों अध्यापक पात्रता परीक्षा टेट का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा। चार जुलाई से आठ जुलाई तक यह परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए परीक्षार्थियों को 25 मई से आवेदन करना होगा, जबकि 13 जून ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि रखी गई है। परीक्षा में भाग लेने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 800 रुपये, जबकि एससी व एसटी ओबीसी और दिव्यांग जनों को 500 रुपये डेबिट या क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा करवाना होंगे। ऑफलाइन आवेदनों को शिक्षा बोर्ड स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने बताया परीक्षा से चार दिन पहले अभ्यर्थी अपना दाखिला कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।