आवाज़ ऐ हिमाचल
05 अप्रैल। बद्दी तहसील के ढेला निवासी अर्पित शर्मा ने पंजाब के नंगल में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करके इलाके का नाम रोशन किया है। उन्होने 80 से 85 किलो वर्ग में अपने हुनर से यह उपलब्धि दर्ज की है। आयोजकों ने अर्पित को ट्रॉफी व नकद राशि देकर सम्मानित किया। अर्पित शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अलग-अलग किलो भार वर्ग में उत्तर भारत के 200 से ज्यादा प्रतिभागीयों ने जौहर दिखाए और अपने अपने ढंग से स्वास्थ्य व मानव शरीर का महत्त्व दर्शाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय एसएचओ पवन कुमार पंजाब ने शिरकत की और उन्होंने कहा कि हमें नशे से दूर रहकर सामाजिक बुराइयों का नाश करना चाहिए।
आयोजकों ने कहा कि उनका एकमात्र उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करना है हमारा शरीर ही हमारी अमूल्य धरोहर है और इसको फिट रखने के लिए हमें दिन रात प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर फिटनेस इंटरनेशनल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरमिंद्र सिंह व हिमाचल एफआईएफ के प्रदेशाध्यक्ष राहुल शर्मा ने भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की और विजेताओं को इनाम बांटे।