आवाज़ ए हिमाचल
04 अप्रैल।सिहुंता के मनसा माता मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की से भरी कार पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई,जबकि तीन घयाल हो गए।घायलों को टांडा रेफर कर दिया गया है।सभी मृतक शाहपुर के द्रम्मण निवासी है।पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समोट भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक द्रम्मण निवासी 19 वर्षीय सरयू सपुत्री अशोक शर्मा की हाल ही में नौकरी लगी थी तथा इस माह उन्हें पहला वेतन मिला था।
इसी खुशी में वे अपने परिवार व पड़ोसियों के साथ मनसा माता मंदिर में माथा ठेकने जा रहे थे,कि लोधरगढ़ में उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई।कार सीधा सड़क पर जा गिरी जहां तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक साढ़े तीन साल की बच्ची समेत तीन घायल हो गए।हादसे में सरयू की भी मौत हो गई।स्थानीय लोगों के सहयोग से हादसे का शिकार सभी लोगों को शाहपुर अस्पताल लाया गया,जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया,जबकि दो को टांडा रेफर कर दिया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे में रत्तो देवी(76)पत्नी बलदेव निवासी द्रम्मण,सरयू (19)सपुत्री अशोक शर्मा निवासी द्रम्मण,त्रिमला(80)पत्नी धन्ना राम की मौत हो गई,जबकि अंजू (33)पत्नी प्रदीप निवासी द्रम्मण,साढ़े तीन वर्षीय बच्ची आर्य सपुत्री रोहित व गगन सपुत्र रुनका निवासी धुलारा घयाल हुए है।हादसे के बाद शाहपुर व द्रम्मण में शोक की लहर दौड़ गई है।