आवाज़ ए हिमाचल
02 अप्रैल। एनटीपीसी समूह ने वित्त वर्ष 2021 में अपनी अब तक की सबसे अधिक 314 बिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन दर्ज किया है। जो पिछले वर्ष की तुलना में 8.2 फीसदी की वृद्धि है। स्वायत्त आधार पर एनटीपीसी इकाइयों ने वित्त वर्ष 21 में 270.9 बिलियन यूनिट उत्पन्न किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 4.3 फीसदी की वृद्धि है। एनटीपीसी समूह ने 1192.42 एमयू (ग्रुप) और 990.65 एमयू (एनटीपीसी) की अब तक की सबसे अधिक एकल दिन की बिजली उत्पत्ति दर्ज की है। कोयला संयंत्रों ने 91.43 फीसदी के अवेलेबिलिटी फैक्टर के साथ 66 फीसदी का पीएलएफ दर्ज किया। एक अन्य उपलब्धि में उत्तर प्रदेश में एनपीटीसी की सबसे पुरानी और 39 साल पहले डाली गई सिंगरौली यूनिट-1 तथा 37 साल पहले शुरू की गई एनपीटीसी कोरबा यूनिट-2, छत्तीसगढ़ ने 100 फीसदी से अधिक पीएलएफ (प्लांट लोड फैक्टर) हासिल किया है।
एनटीपीसी कोलडैम हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट हरनोड़ा के उपप्रबंधक एवं जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती ने बताया कि एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता वित्त वर्ष 2021 में 4160 मेगावाट क्षमता वृद्धि के साथ 5.96 फीसदी बढ़कर 65810 मेगावाट हो गई है। उन्होंने बतया कि स्वायत्त आधार पर एनटीपीसी क्षमता 4.03 फीसदी बढ़कर 52385 मेगावाट हो गई। बिजली उत्पादन के साथ साथ एनटीपीसी ने ई-मोबिलिटी, वेस्ट-टू-एनर्जी जैसे विभिन्न नए व्यावसायिक क्षेत्रों में भी काम किया है और केंद्र शासित प्रदेशों के बिजली वितरण के लिए नीलामी में भाग लिया है।