आवाज़ ए हिमाचल
01 अप्रैल। कोरोना की बंदिशों में ग्राम सभाओं का आयोजन अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से आयोजित होगा या नहीं स्पष्ट करे सरकार। यह बात पंचायत उप प्रधान डोल साधु राम राणा ने कहीं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार द्वारा बंदिशों को अपनाने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जैसे कि विवाह शादियों सहित अन्य अनेकों प्रकार के कार्यक्रमों में पचास से ज्यादा की जनसंख्या एकत्र नहीं हो सकती है और ऐसे कार्यक्रमों को भी प्रशासन की अनुमति सहित ही आयोजित करना होगा। तो फिर ग्राम सभाओं में तो कम से कम हाजरी जुटाने का प्रावधान सरकारी नियमानुसार निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि हर पंचायत की ग्राम सभा में परिवारों की संख्या अनुसार कुल संख्या का एक चौथाई आंकड़ा होना अनिवार्य के कारण प्रत्येक ग्राम सभा की संख्या 200 से पार कर जाती है।
अतः इन हालातों में क्या अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से शुरू होने जा रही ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा या नहीं ।अगर ग्राम सभाओं का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार किया जाएगा तो इसके लिए कोरोना बचाव हेतु क्या मापदंड रहेंगे। इस संबंध में सरकार को दिशा निर्देश जारी करते हुए स्थिति जल्द स्पष्ट करनी चाहिए ताकि ग्राम सभाओं के आयोजन से पूर्व की जाने संबंधी प्रक्रिया की तैयारी पंचायतों द्वारा अमल में लाई जा सके। क्योंकि अप्रैल माह में होने वाली ग्राम सभाओं का महत्व विकास संबंधी कार्यों के लिए विशेष रूप देखा जाता है।