आवाज़ ए हिमाचल
30 मार्च।हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पौंग बांध क्षेत्र में मृत मिले प्रवासी पक्षियों की रिपोर्ट में एक बार फिर से बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है। मृत मिले पक्षियों के 14 सैंपल जांच के लिए जालंधर लैब भेजे गए थे, उनमें एवियन इन्फ्लुएंजा (एच5 एन8) की पुष्टि हुई है। पशुपालन विभाग जिला कांगड़ा के उप निदेशक डॉ. संजीव धीमान ने पुष्टि की है। एक बार फिर से घातक संक्रमण के फैलने की आशंका से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
वहीं, मंगलवार को पौंग झील में छह और प्रवासी पक्षियों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। ये सभी मृत पक्षी नगरोटा सूरियां बीट में मिले। इसके साथ ही छह दिन में मृत पक्षियों का आंकड़ा बढ़कर अब 42 तक पहुंच गया है। अब तक यहां सबसे ज्यादा बार हैडिड गीज प्रजाति के पक्षियों की मौत हुई है। डीएफओ वाइल्ड लाइफ राहुल रहाणे ने इसकी पुष्टि की है। पौंग बांध क्षेत्र में चलते शनिवार से लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। गौरतलब है कि इस वर्ष जनवरी के शुरू में फैले बर्ड फ्लू से 5000 से अधिक प्रवासी पक्षियों और बड़ी संख्या में स्थानीय पक्षियों की मौत हो गई थी।पौंग बांध क्षेत्र में प्रवासी पक्षियों की मौत के बाद पशुपालन विभाग ने भी जिले में निगरानी बढ़ा दी है। जिला कांगड़ा के उपनिदेशक संजीव धीमान ने बताया कि स्थानीय पक्षियों की मौत का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है। सावधानी बरतते हुए विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है।