आवाज़ ए हिमाचल
30 मार्च। हिमाचल प्रदेश की कुल्लू पुलिस ने पतलीकूहल में पनगां सड़क पर 25 वर्षीय युवक को डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। धर्मशाला के इस युवक के पास तलाशी के दौरान चरस की खेप बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम बीते रविवार रात पनगां सड़क में नाका लगाकर बैठी थी। इस दौरान पुलिस ने सामने टशी जमयांग निवासी चेमोर हाउस सिद्धपुर, धर्मशाला जिला कांगड़ा को आते देखा। जैसे ही युवक ने पुलिस को देखा तो वह घबरा गया। पुलिस को युवक पर शक हुआ।
इससे पहले कि वह रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो जाता, पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान युवक से एक किलो 600 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि आरोपी से कड़ी पूछताछ चल रही है कि उसने चरस कहां से खरीदी थी और इसे कहां पर बेचा जाना था। आरोपी के साथ इस डील में और लोगों के शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस चरस के इस आरोपी की कॉल डिटेल भी खंगालेगी।